अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बुरी खबर, 204 लोगों की हो चुकी मौत, 50 जख्मी, पुलिस कमिश्नर ने की पुस्टी

अहमदाबाद 
लंदन के लिए उड़ा एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद में एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गया। हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने इसकी पुष्टि की। इसके अलावा 50 लोगों को इलाज के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान मेघनीनगर के मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा। इंटर्न डॉक्टरों के हॉस्टल से विमान का एक हिस्सा टकराने की वजह से कुछ मेडिकल स्टूडेंट के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।

पुलिश कमिश्नर मलिक ने कहा कि 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 204 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि ये सभी लोग विमान में ही सवार थे। उन्होंने कहा कि जो हॉस्टल जद में आया है वहां भी कुछ लोग हताहत हो सकते हैं। जिन लोगों की अभी तक मौत हुई उनमें से कितने विमान में सवार लोग थे और कितने हॉस्टल और आसपास मौजूद रहे लोग, यह अभी साफ होना बाकी है।

ये भी पढ़ें :  वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर सौंपा संगठन ने ज्ञापन, मांग पूरी नहीं हुई तो 19 अप्रैल से आंदोलन

अहमदाबाद के स्वास्थ्य विभाग के अडिशनल चीफ सेक्रेट्री धनंजय द्विवेदी ने कहा कि एयर इंडिया 171 विमान में 230 पैसेंजर की बुकिंग थी। इसके अलावा क्रू मेंबर भी थे। दोपहर 1.40 बजे के बाद प्लेन टेक ऑफ होने के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुई। जहां प्लेन गिरा है वहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और आवासीय विस्तार है। वहां के लोग भी जद में आए हैं। 50 घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया है।

ये भी पढ़ें :  बिलासपुर में पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

पहचान के लिए परिजनों से डीएनए सैंपल की मांग
द्विवेदी ने कहा कि फ्लाइट के जो पैसेंजर हैं उनसे अपील है कि हमने डीएनए जांच की व्यवस्था अस्पताल में की है। परिजनों से अपील है कि वो अपने डीएनए सैंपल दें ताकि मृतकों की पहचान हो सके। पीड़ितों के परिजनों को यदि कोई पूछताछ करनी है तो हेल्पलाइन 6357373831 और 6357373841 पर संपर्क कर सकते हैं।

गुजरात के पूर्व सीएम समेत कुल 242 लोग थे सवार
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) उड़ान भरने के तुरंत बाद तेजी से नीचे आ गिरा। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल हैं। विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के काफी निकट गिरा और इसमें जोरदार धमाका हुआ।

ये भी पढ़ें :  एमपी के 7000 छात्र डिफॉल्टर, बैंक ने घोषित किया दिवालिया, समय पर नहीं चुका पाए लोन

डीजीसीए के एक बयान के अनुसार, ‘विमान ने अहमदाबाद से अपराह्न 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी। इसने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला।' दुर्घटनास्थल के वीडियो में झुलसे हुए शवों को बाहर निकाले जाते और घायलों को, जिनमें से कई झुलसे हुए थे, नजदीक स्थित शहर के सिविल अस्पताल में ले जाते देखा जा सकता है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment