रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर/बलरामपुर, दिनाँक 11जनवरी2024
22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में होने वाले प्रभु श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन पूरे देश एवं जिले भर में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके निमित्त बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मांस मछली के संपूर्ण क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु बजरंग दल ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रशासन से 22 जनवरी के दिन सभी मांस मछली मदिरा आदि से संबंधित सभी दुकानों पर क्रय विक्रय पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का निवेदन किया । ज्ञापन सौपने के दौरान जिला संयोजक जशु केशरी , नगर संयोजक नयन गुप्ता , नगर सह संयोजक सुशिल मेहरा , सूरज कश्यप , सौरभ श्रीवास्तव , पप्पू यादव , रितेश कुमार , उमेश कुशवाहा , दयाशंकर यादव , शैलेश यादव , ऋषि पासवान , उमेश यादव , रितिक ठाकुर , गौतम , आनंद रवि , सोनू पासवान एवं अन्य लोग सम्मलित थे ।