डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में अवैध भवन में प्रार्थना सभा, बजरंग दल-विहिप ने किया विरोध

रायपुर

 डब्ल्यूआरएस कालोनी  में अवैध रूप से निर्मित भवन में प्रार्थना सभा संचालित किए जाने के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जुटे हैं. विवाद की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में आरपीएफ और पुलिस बल तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री साय के निर्देशानुसार सरगुजा जिला प्रशासन ने की कार्यवाही, प्रशासन की अनुमति के बिना प्लांट का नहीं हो सकेगा पुन: संचालन

बजरंग दल के जिला संयोजक रायपुर महानगर विजेंद्र कुमार वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि हमें कुछ दिनों से धर्मांतरण की शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिली थी, जिसका विरोध करने के लिए पहुंचे हैं. पता चला कि दो पहले भी इस अवैध निर्मित भवन को रेलवे की ओर तोड़ा जा चुका है. उसके बाद फिर से मिशनरियों द्वारा अवैध निर्माण कर मासूम हिन्दुओं के धर्मांतरण के लिए प्रार्थना सभा का संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :  कवर्धा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतगर्त सहसपुर लोहरा में सामूहिक विवाह कराया संपन्न, 15 जोड़े बने जीवनसाथी

विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से भवन का निर्माण नहीं तोड़ा जा रहा है, यह रेलवे प्रशासन का काम है. हम अपेक्षा है कि वह इस अवैध निर्माण को तोड़ेंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment