Balrampur : गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से झुलसी बुजुर्ग महिला, जिले में एक सप्ताह के भीतर सिलेंडर ब्लास्ट की दुसरी घटना

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर, 26 अप्रैल, 2023

बलरामपुर जिले में LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने से दूध गर्म कर रही बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई, जिसकी हालत अभी नाजुक है। महिला रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वर पुर का है। महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :  ईरान-पाकिस्तान ने एक ही दिन में 5,500 से अधिक अफगान शरणार्थियों का जबरन निर्वासन किया

दरअसल, बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम तालकेश्वरपुर में बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पति रामप्रीत गुप्ता अपने ही घर के रसोई गैस पर दूध गर्म कर रही थी, तभी अचानक से गैस के पाइप में आग लग गई। महिला किसी को कुछ बता पाती, तब तक गैस के टंकी में आग फैल चुकी थी और टंकी फटकर ब्लॉस्ट हो गई।

ये भी पढ़ें :  डॉ. खूबचंद बघेल की 124वीं जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बोले- "छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नद्रष्टा थे डॉ. खूबचंद बघेल"

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment