बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- कोहली अगर इंग्लैंड दौरे 2025 पर जाते तो जरूर रन बनाते

नई दिल्ली 
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि कोहली अगर इंग्लैंड दौरे 2025 पर जाते तो जरूर रन बनाते। कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले ने सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अपने करियर में 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह अब भारत के लिए केवल वनडे खेलेंगे। उन्होंने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड दौरे पर 15 या 16 सदस्यीय टीम जाएगी, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं

गांगुली ने हाल ही में पीटीआई से कहा, “मैं कहूंगा कि यह बहुत अप्रासंगिक है। मेरी शर्तें, किसी और की शर्तें। एक खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ आप समझते हैं। बतौर प्लेयर हर किसी को पता होता है कि वह इस समय कहां खड़ा है। विराट को ही देख लीजिए। हर कोई कहता है कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया। मैं जानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट में उनके पांच साल अच्छे नहीं रहे। हालांकि, उनके जैसे चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपना दबदबा बनाने का माद्दा रखते हैं। और मैं गारंटी देता हूं कि अगर वह इंग्लैंड के इस दौरे पर जाते तो रन बनाते। लेकिन उन्हें लगा कि अब जाने का समय आ गया है।”

ये भी पढ़ें :  रायपुर : मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सौजन्य मुलाकात

कोहली ने इंग्लैंड में 33 पारियों में 33.21 की औसत से 1096 रन जुटाए हैं। उन्होंने यहां दो शतक और पांच अर्द्धशतक जमाए। स्टार बल्लेबाज ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने तब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 59.30 की औसत से 593 रन जोड़े थे। उस वक्त वह टीम के कप्तान भी थे। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज खेल रही है। भारत को मंगलवार को लीड्स में पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 371 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से चेज कर लिया।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने का फैसला किया, BCCI को बताई वजह

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment