मकर संक्रांति से पहले सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को दिया बड़ा तोहफा, खाते में डाले 1553 करोड़ रुपए

भोपाल
मकर संक्रांति से पहले सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। आज शाजापुर के कालापीपल से सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत 1553 करोड़ रुपए की राशि राज्य की लाड़लियों के खाते में ट्रांसफर की। इसके साथ ही 27 लाख बहनों के खातों में गैस रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपए भी डाले। इसके अलावा, प्रदेश के 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए।  

ये भी पढ़ें :  ISRO और RRCAT के बीच हुआ करार, Space में 30 हजार किलो वजन पहुंचाने में सक्षम होगा भारत

हालांकि, इस बार योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के बजाय 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में ही राशि डाली गई। इसका कारण यह है कि इस साल प्रदेश की 1 लाख 63 हजार महिलाएं, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें अपात्र घोषित किया गया है। बता दें कि ये योजना की 20वीं किस्त है।

ये भी पढ़ें :  उत्तर बस्तर कांकेर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य प्रारंभ, 2028-29 तक बढ़ी योजना की अवधि

मध्य प्रदेश में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की धनराशि देती है ताकि महिलाएं अपना जरूरत की चीजें खरीद सकें। साथ ही सरकार का यह भी उद्देश्य जीवन अच्छे से जी सकें और उन्हें अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।

ये भी पढ़ें :  बसंत पंचमी पर सकरा मेला में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment