भोपाल :साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को आगाह किया, टेलीग्राम ग्रुप्स पर बिकने वाले फर्जी पेपरों से सावधान

 भोपाल

इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं का समय चल रहा है और छात्र जहां एक तरफ मन लगाकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं. पिछली बार टेलीग्राम ग्रुप्स में पेपर देने का दावा कर साइबर ठगों ने कई लोगों को चूना लगाया था, इसलिए इस बार बोर्ड एग्जाम से पहले पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.

भोपाल जिला साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को आगाह किया है कि टेलीग्राम ग्रुप्स पर बिकने वाले फर्जी पेपरों से सावधान रहें.

ये भी पढ़ें :  महाशिवरात्रि पर रीवा में निकली भव्य शिव बारात, उप मुख्यमंत्री शुक्ल हुए शामिल

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, पिछले 2-3 सालों से यह देखा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के समय साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और टेलीग्राम ग्रुप्स बनाकर पेपर देने का झूठा दावा करते हैं. कई सारे ग्रुप्स बनाकर इसमें हज़ारों छात्रों और अभिभावकों को जोड़ लिया जाता है. इससे एक तरफ छात्र और अभिभावक तो ठगे ही जाते हैं जबकि दूसरी तरफ सोशल मीडिया में पेपर लीक की अफवाह भी फ़ैल जाती है.

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फ़र्ज़ी पेपर खरीद कर छात्र और अभिभावक रुपयों से भी ठगे भी जाते हैं और नकली पेपर खरीद कर जब पढ़ते हैं तो उससे फेल होने का खतरा भी रहता है, क्योंकि यह पेपर असली पेपर से काफी अलग होता है. इसलिए साइबर क्राइम ब्रांच ने कई व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.

साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा:-
समस्त छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने या लीक करने जैसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दें और साइबर ठगों से सावधान रहें. इस प्रकार के मैसेज आने पर साइबर क्राइम भोपाल के हेलपलाइन नंबर पर भेजे और संपर्क करें.

ये भी पढ़ें :  जल्द शुरू होगा बिग बॉस का ग्रामीण वर्जन, महिला केंद्रित होगा यह नया रियलिटी शो, सीहोर में होगी शूटिंग

साइबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 9479990636 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment