स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा ऐलान, आगामी 2 से 3 महीना के अंदर बस्तर के घायल जवानों को इलाज के लिए नहीं आना होगा रायपुर

बोले-‘जगदलपुर के अस्पताल को बनाया जाएगा सर्व सुविधायुक्त’ ‘सारी सुविधाएं जगदलपुर के हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी’

 

हेमंत शर्मा, न्यूज़ राइटर, रायपुर

 

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज कई बड़ी घोषणायें की हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर के मेकाहारा और डीकेएस अस्पताल के अपग्रेडेशन के बड़े फैसले लिए गए हैं। आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मेकाहारा और डीकेएस अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सबसे बड़ा हॉस्पिटल में मेकाहारा और डीकेएस के लिए बैठक आयोजित किया था, जिसके बाद मेकाहारा को प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट अस्पताल बनाने समिति के साथ बैठकर कई निर्णय लिये गए हैं।

ये भी पढ़ें :  7 अक्टूबर को चंदा देवी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का होगा शुभारंभ

 

उन्होंने बताया कि 7 साल से कैंसर के इलाज के लिए वेट स्किन मशीन बंद थी उसे 3 महीने के अंदर प्रारंभ करने का फैसला लिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र अब 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी हॉस्पिटल और 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी मेडिकल कॉलेज में रखे जायेंगे। साथ ही हॉस्पिटल का बाहरी और आंतरिक आभामंडल के सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 6 महीने में आम जनता के लिए सारी सुविधा उपलब्ध होंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment