नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, 3 दिनों में 24 लाख से अधिक के मादक पदार्थ जप्त

भोपाल.

विगत 3 दिनों में विभिन्न जिलों से 24 लाख रुपए से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जप्त

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत 3 दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 लाख रुपए से अधिक मूल्य की मादक सामग्री जप्त की है।

जिलावार की गई प्रमुख कार्रवाइयाँ इस प्रकार हैं

जबलपुर : जिले में क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से 41.35 ग्राम स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 27 हजार रुपए है, बरामद की है। इसके अतिरिक्त दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक्सिस वाहन भी जप्त किया है। प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत वैधानिक कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें :  देश की क्षमता के सदुपयोग के लिये सही दिशा में प्रयास आवश्यक: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

शिवपुरी. 

शिवपुरी के थाना बैराड़ क्षेत्र में पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 5 लाख रुपए की 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

छतरपुर : जिले की चौकी घुवारा एवं थाना ओरछा रोड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों के संग्रह की सूचना पर एक मकान की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान करीब 27 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है, बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

विदिशा : जिला विदिशा में थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लगभग 25 ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है। जप्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए है।

ये भी पढ़ें :  रेलवे ने 1 से 9 जून तक कैंसिल की 18 ट्रेनें, मेंटनेंस का चलेगा काम

दतिया.

दतिया के थाना जिगना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खरगोन.

 जिला खरगोन में चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 03 किलो 385 ग्राम गांजा, अनुमानित कीमत 66 हजार रुपए का बरामद किया गया है। इसके साथ ही गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त की गई है। प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  बेटमा में स्ट्रीट डॉग्स ने 10 साल की बच्ची का अपहरण होने से बचाया

दमोह. 

जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र में जटाशंकर मुक्तिधाम के पास से एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लगभग 10 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य 1 लाख 50 हजार) एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया है।

मध्यप्रदेश पुलिस अवैध मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों पर लगातार सख्त नजर बनाए हुए है। तस्करी, परिवहन, भंडारण एवं विक्रय में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रदेशवासियों से अपील है कि अवैध मादक पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

 

Share

Leave a Comment