दीपावली-छठ से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका, कई स्पेशल ट्रेनें रद्द

लखनऊ
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 29 नवंबर से 4 जनवरी तक मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा। इस अवधि में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने और आठ ट्रेनों का रूट परिवर्तन करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : रायगढ़ मेरा परिवार, मैं अपने परिवार से मिलने आया हूँ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ये स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद्द
05559 रक्सौल–उधना स्पेशल – 29 नवंबर से 3 जनवरी तक

05560 उधना–रक्सौल स्पेशल – 30 नवंबर से 4 जनवरी तक

09043 बांद्रा–बढ़नी स्पेशल – 30 नवंबर से 4 जनवरी तक

09044 बढ़नी–बांद्रा स्पेशल – 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक

07075 हैदराबाद–गोरखपुर स्पेशल – 28 नवंबर से 2 जनवरी तक

07076 गोरखपुर–हैदराबाद स्पेशल – 30 नवंबर से 4 जनवरी तक
कानपुर–इटावा होकर चलेंगी ये ट्रेनें

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव मिले मॉक ड्रिल में घायल जवानों से

09466 दरभंगा–अहमदाबाद स्पेशल – 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक

09064 अहमदाबाद–दरभंगा स्पेशल – 28 नवंबर से 2 जनवरी तक

11123 ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस – 25 नवंबर से 8 जनवरी तक

11124 बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस – 24 नवंबर से 7 जनवरी तक

04137 ग्वालियर–बरौनी स्पेशल – 26 नवंबर से 7 जनवरी तक

04138 बरौनी–ग्वालियर स्पेशल – 24 नवंबर से 5 जनवरी तक
गोंविंदपुरी–भीमसेन–ओहान–सतना होकर चलेंगी ये ट्रेनें

ये भी पढ़ें :  राहुल गांधी पर बरसीं मायावती, कहा- कांग्रेस ने कभी नहीं दिया OBC का साथ

06529 सर एम. विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु–गोमतीनगर स्पेशल – 24 नवंबर से 5 जनवरी तक

06530 गोमतीनगर–सर एम विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल – 28 नवंबर से 2 जनवरी तक।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment