Big Breaking : उत्तरप्रदेश में बलरामपुर जिले के कावड़ियों से भरी पिकअप वाहन को कंटेनर ने मारी टक्कर, दर्जनों घायल, तीन श्रद्धालुओं की मौत

 

निर्मला मिश्रा, न्यूज राइटर, लखनऊ/उत्तरप्रदेश, 16 अगस्त, 2024

 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सुबह भोर में कावड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी खड़ी कंटेनर से भिड़ गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही महिला सहित तीन कावड़ियों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। 6 कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस मौके पर पहुच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर डीएम एसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंच कर घटना स्थल का जांच पड़ताल किया। पुलिस ने तीन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें :  नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री साय

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलमीपुर नेशनल हाईवे 2 का है। सुबह लगभग 5 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। सभी लोग बलरामपुर के रहने वाले है. तकरीबन 21 कावड़िया एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर वृंदावन दर्शन करने गए हुए वहां से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही इनकी पिकअप गुलामीपुर नेशनल हाईवे के पास पहुंची सामने खड़ी कंटेनर गाड़ी से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें :  पनिका समाज पदाधिकारीयों का चयन प्रकिया सम्पन

इस भीषण सड़क दुर्घटना में 58 वर्षीय की आरती देवी, 65 वर्षी मुन्नी पाल और 67 वर्षीय फेकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें 17 लोग घायल हो गए। चीख़ पुकार सुनकर आसपास रहे लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी सिराथू में भर्ती कराया। जानकारी होने पर डीएम एसपी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि 6 कावड़ियों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment