नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ में अपनी मांगों को लेकर राज्य के अनियमित कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए अनियमित कर्मचारी रायपुर में रैली निकालेंगे।
इस दौरान 10 सूत्रीय मांगों के निराकण की मांग की जाएगी। इसके साथ ही सरकार को अपना वादा याद दिलाने 20 जुलाई 2024 को तूता में ध्यानाकर्षण रैली निकाली जाएगी। इसको लेकर प्रदेशभर से अनियमित कर्मचारी एकत्रित हो रहे हैं।
फेडरेशन के अध्यक्ष गोपाल साहू ने न्यूज राइटर को बताया कि 20 जुलाई को आंदोलन प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी देंगे।
ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही अन्य 10 मांगों के निराकरण की मांग की जाएगी।