Big Breaking : 17 दिन बाद टनल से बाहर आए मजदूर, चेहरे पर दिखी अलग ही चमक, CM धामी ने ऐसे किया स्‍वागत

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 28 नवंबर, 2023

नई दिल्‍ली। उत्‍तरकाशी स्थित टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिन बाद आखिर बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय एजेंसियों ने मलबे के अंदर पाइप को धकेल कर एक रास्‍ता बनाया, जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस महत्‍वपूर्ण पलों के दौरान उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे। उन्‍होंने मजदूरों का बाहर निकलते वक्‍त स्‍वागत किया। जिंदगी की जंग जीतने के बाद मजदूरों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई। 17 दिनों के अंधकार के बाद आखिर वो सुरंग से बाहर आने में सफल रहे, जिसके कारण मजदूर खुशी से गदगद नजर आए।

ये भी पढ़ें :  सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय, बोले - "बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को करेंगे पूर्ण"

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक मजदूरों के बचाव के बाद अब उनकी देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए, उनके स्वास्थ्य और स्थिति के आधार पर हवाई और सड़क परिवहन की व्यवस्था की गई है। उन्हें चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment