केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई, सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम की यात्रा रोकी गई

सोनप्रयाग
केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए यात्रा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जंगलचट्टी के पास मलबा और पत्थर गिरने से श्री बाबा केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग खराब हो गया। ऐसे में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दी महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा की बधाई, भगवान से की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना 

पुलिस ने बताया क पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं, जिनमें सड़क क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके श्रद्धालु भी शामिल हैं, की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसी के साथ पुलिस ने केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से सुरक्षित रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment