बड़ी ख़बर : रायपुर से आया सनसनीखेज मामला…किराए के मकान में मिला युवती का क्षत विक्षप्त शव…साथ में कई दिनों तक रहा युवक…हैरान कर देने वाली ख़बर

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 11 अप्रैल 2023

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित काली नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किराए के मकान में रहने वाली युवती का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया है।

 

 

सूत्रों के मुताबिक युवती की मौत 2 दिन पहले हो चुकी थी। जिसके बाद उसका शव सड़ने वाली स्थिति में आ गया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  सप्ताह का संवाद : संत सम्हालेंगे मोर्चा...राज्यपाल बदलीं, तेवर का क्या?... अनुच्छेद में अटका मामला...नड्डा vs कांग्रेस...अधिवेशन के रंग...ये BJP नई नई है!

 

 

वहीं इस मामले को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी भी मिली है कि काली नगर के जिस मकान से युवती का शव बरामद हुआ है, वहां एक लड़का उसके शव के साथ कई दिनों तक था।

 

 

 

फिलहाल इस पूरी घटनाक्रम के सामने आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी है। वहीं मौके पर टिकरापारा पुलिस के स्टाफ पहुंच चुके हैं और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा 19वां नेशनल जैम्बोरी, CM साय से राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

 

 

 

 

मृतिका की पहचान बसंती यादव के रूप में की गई है। साथ ही इसके साथ जो लड़का वहां मौजूद था, उसका नाम गोपी निषाद है। फिलहाल मामले की जांच में रायपुर पुलिस जुट गई है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment