संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, बिलासपुर, 22 जुलाई 2024
बिलासपुर l जिले के झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लिनिक को कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई किया गया l बताया जा रहा है कि बिल्हा व बोदरी तहसील में बड़ी संख्या में अवैध क्लीनिक संचालित की जा रही थी l
बीते दिनों झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मलेरिया के इलाज करने दो बच्चों की मौत हुई थी l इसीलिए कलेक्टर के निर्देश झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई किया गया l
Share