बड़ी खबर: रायपुर रेलवे स्टेशन में चली गोली,RPSF के जवान से एक्सिंडेंटल रूप से चली गोली,इलाज के दौरान जवान की मौत

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 10फरवरी2024

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में अफरा –तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक RPSF में पदस्थ जवान के बंदूक की गोली की आवाज सुनाई दी । जानकारी के अनुसार आज सुबह समय करीब 05:45 बजे रायपुर रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 में गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दूर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के आगमन और समय 5:50 बजे रवाना होते समय कोच S2 से उतरते समय अनुरक्षण दल के सदस्य आरक्षक दिनेश चन्द्र (RPSF) के ए आर एम से एक्सीडेंटल फायर हो गया जिससे उसके स्वयं के सीने पर गोली लग गई । जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई ।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment