मुंबई
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक काफी दिलचस्प बीच रहा है। अशनूर के पिता, कुनिका के बेटे और पोतियों के आने के बाद शो में फरहाना भट्ट की मां और गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने घरवालों को हंसी से लोटपोट कर दिया। और अब प्रणित के भाई-भाई और भतीजों के अलावा, अमल मलिक के भाई अरमान मलिक की भी एंट्री हो गई है, जो कि सभी के लिए शॉकिंग रही। क्योंकि सिंगर के भाई को न तो ये शो कभी पसंद था और न ही वह इसे फॉलो करते थे।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में जहां फरहाना भट्ट की मां घरवालों को रोस्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे प्रोमो में सिंगर अरमान मलिक का स्वागत भी हो रहा। एक्ट्रेस की मम्मी जहां एक रात रुकी थीं। वहीं, आकांक्षा चमोला अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से कुछ देर रहकर चली गई थीं। अब अमल मलिक के भाई अरमान मलिक की जब एंट्री होती है तो हर कोई उस वक्त फ्रीज रहता है।
अरमान-अमल के मोमेंट में शहबाज ने खींचा ध्यान
अरमान सीधे गार्डन एरिया में आते हैं और भाई अमल से गले मिलते हैं और इस दौरान डब्बू मलिक के बड़े बेटे और शो के कंटेस्टेंट फूट-फूटकर रोने लगते हैं। फिर बिग बॉस उन्हें रिलीज करते हैं। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान शहबाज पर जाता है, जो पूल के पास अपनी हाफ पैंट में खड़े नजर आते हैं और हाथ में तौलिया होता है और बदन पर कुछ नहीं। इस इमोशनल मोमेंट में उनको देख हंसी छूट जाती है।
अमल-अरमान का लाइव कॉन्सर्ट
वहीं, कुछ क्लिप्स सामने आई है, जहां पर बिग बॉस रह-रहकर कुछ-कुछ घरवालों को फ्रीज कर देते हैं। इस क्रम में उन्होंने एक बार अरमान को भी फ्रीज कर दिया था। 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, घर की शाम और भी रंगीन रही क्योंकि अमल-अरमान का लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जहां भाइयों ने साथ में नेशनल टीवी पर साथ में परफॉर्म करके समा बांध दिया।


