Bilaspur News : सनकी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, बहू को पैसे देने से था नाराज, हत्या के 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, बिलासपुर, 21 अप्रैल, 2023

कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर सनकी बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया है। सनकी हत्यारे बेटे ने बड़ी निर्ममता से मां की जान ले ली। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृत मां के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं 2 घंटे के भीतर आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी मां के द्वारा पत्नी को 7000 रुपए दिए जाने से युवक नाराज था। बहू के इलाज के लिए मृत मां ने बेटे से बिना पूछे पैसे दे दिए थे। जिसकी कीमत मां को अब अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Weather Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, आज कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, रायपुर में झमाझम बरसे बदरा

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करखा निवासी सगुन मानिकपुरी उम्र 27 वर्ष ने आज सुबह 6 बजे के लगभग अपनी माँ कुँवरमती उम्र 70 वर्ष से विवाद करते हुए कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की भनक जैसे ही आस पास के लोगों को लगी उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है और उससे हत्या की वजह जानने पूछताछ की जा रही है, वही मृतिका के शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा की दीपका खदान में लगी भीषण आग, ड्रिल मशीन में हुई ब्लास्टिंग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी की तबियत खराब थी जिसे मृतिका ने इलाज के लिए पैसे दिए थे उसी बात को लेकर माँ बेटे में झगड़ा हुआ जिसके बाद बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर माँ की हत्या कर दी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment