बीजेपी अपने नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य को पार्टी से किया निष्कासित, किरण सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, रायपुर, 6 अगस्त 2024

रायपुर। भाजपा ने अपने नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने अजय सिंह के द्वारा भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में किरण सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें :  वकील हरीश साल्वे ने दावा किया- विनेश फोगाट चाहती ही नहीं थीं खेल पंचाट में उनके खिलाफ लिए गए फैसले को हम चुनौती दें

बीजेपी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अजय सिंह पर एक आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है, इस विवाद के चलते अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने अजय सिंह निष्कासित कर दिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment