नारायणपुर जवान के शहीद होने पर भाजपा ने जताया शोक, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट करके साधा कांग्रेस पर निशाना

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 26 फ़रवरी, 2023


रायपुर। नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की दुखद घटना पर भाजपा शोक जताया है। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोशल साइट पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की।

नारायणपुर में हुए नक्सल मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने की दुखद सूचना मिल रही है, वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

ये भी पढ़ें :  मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अर्जी खारिज... सूरत सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत

भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने साथ ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सल समस्या पर राहुल गांधी कुछ बोलेंगे। राहुल गांधी भूपेश जी की भूपेश जी झूठी तारीफों को ही सच मानेंगे।

बीते 1 सप्ताह में 6 जवानों के शहीद होने पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें :  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन पर लगाया आरोप, कर रहा वोट जिहाद और तुष्टिकरण की राजनीति

बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मूणत ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 फरवरी 2023 राजनांदगांव में 2 जवान शहीद, 25 फरवरी 2023 सुकमा में 3 जवान शहीद, 26 फरवरी 2023 नारायणपुर में 1 जवान शहीद हुए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment