प्रताड़ित होते ‘पंडित’: फिर निशाने पर कश्मीरी पंडित…पुलवामा में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या…दहल उठा कश्मीर

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 26 फ़रवरी, 2023

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में संजय शर्मा की मौत हो गई। हमले के बाद संजय शर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। संजय शर्मा के परिवार का हाल-बेहाल है। अभी कोई परिजन बोलने की स्थिति में नहीं है। लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  रायपुर में ‘रेप’…‘फ्रूटी’ में नशा मिलाकर महिला से किया रेप, रायपुर के नया बस स्टैंड में हुई शर्मनाक घटना

 

अधिकारी ने बताया कि पेशे से वह बैंक सुरक्षा गार्ड है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment