Raipur breaking : राजधानी में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक में लोड समान जलकर खाक

 

नेहा शर्मा, रायपुर, 26 फ़रवरी, 2023


 

रायपुर। राजधानी केपचपेड़ी नाका स्थित हर्षा मार्वल में ट्रक में लगी भीषण आग। ट्रक में लोड सामान जलकर राख हो गए।

जानकारी के अनुसार हर्षा मार्वल से माल लोड कर ट्रक वहीं खड़ा था। इसी बीच अचानक मार्वल से लोड ट्रक में आग लगी गई। आग लगने से आसपास अफरातफरी मच गई। चिंता कि बात यह है कि जिस स्थान के पास आग लगी है उसके बगल में पेट्रोल पंप स्थित है।

ये भी पढ़ें :  CG Vyapam : व्यापमं ने 12 लाख प्रोफाइल बनाए, जून में 40 परीक्षाएं 18 लाख आवेदन भरे गए

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment