आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे BJP नेता पर टूटा कहर, घरवालों ने लाठियों से किया हमला

अंबेडकरनगर

यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा नेता आनंद कन्नौजिया (24) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप है। बताया गया कि छह साल से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात प्रेमिका के घरवालों को गंवारा न थी। आनंद, शाहपुर चहोड़ा गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें :  रायगढ़ में स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, दो गंभीर

घटना आलापुर के मगनपुर महिमापुर गांव की है। बताया गया कि रात को प्रेमिका के घरवालों ने आनंद को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर लाश घर के अंदर ही पड़ी रही। सुबह ग्रामीणों ने घर के अंदर लहूलुहान शव देखा तो चर्चा फैल गई।

ये भी पढ़ें :  तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 सम्पन्न

हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। इससे यह साफ है कि बेरहमी से पिटाई की गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी सौगात ,घोषणा अनुरूप मिली मंजूरी,1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनेगा विश्राम गृह

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment