VHP की महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन, कईयों को दी गई ज़िम्मेदारी, विजेंद्र को दिया गया ज़िला संयोजक का दायित्व

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 11 अगस्त 2024

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रायपुर महानगर की मासिक बैठक सालासर बालाजी धाम परिसर में संपन्नहुई। इस दौरान विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस की 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाया जानेवाले उत्सव की आयोजन पर चर्चा की गई

आयोजित बैठक में षष्ठी पूर्ति दिवस के दिन विश्व हिंदू परिषद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 60 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में रायपुर महानगर के 14 प्रखण्डों से आये जिम्मेदार पदाधिकारियों ने उत्सव मनाने का निर्णय लिया

ये भी पढ़ें :  VHP की बैठक में हुई काशी, मथुरा विवाद, वक्फ बिल पर चर्चा, सुप्रीम कोर्ट और HC के 30 पूर्व जज भी हुए शामिल

विहिप जिला मंत्री बंटी कटरे ने सभी प्रखण्डों मे बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की संघात्मक विषयों पर प्रकाशडालते हुए संगठन विस्तार, धर्मांतरण, गौ तस्करी, लव जिहाद, साप्ताहिक सत्संग, सामाजिक उत्थान एवं नशा मुक्तिजैसे प्रमुख विषयों को गंभीरता से लेते हुए विचार विमर्श किया गया

बैठक में प्रांत संगठन मंत्री नंददास जी ने संगठन आत्मक कार्यक्रम की जानकारी महारानी अहिल्याबाई होलकर जयंती,गोपाष्टमी गीता जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, संत रविदास जयंती जैसे प्रमुख कार्यक्रमों को आगामी दिवस तिथि परमनाने की जानकारी दी

ये भी पढ़ें :  शिमला मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने को तैयार मुस्लिम, हिंदू संगठन बोले- पूरी गिराओ

जिला बैठक में  प्रमुख आयाम की दायित्व की घोषणा की गईमहानगर बजरंग दल जिला संयोजक के रुप में विजेंद्रवर्मा, जिला प्रचार प्रमुख सुमित अग्रवाल, सामाजिक समस्ता कांतीयन जी, घर्माचार्य संपर्क प्रमुख विनोद गौर, सहप्रमुख योगेश त्रिपाठी, मठ मंदिर अर्जक पुरोहित प्रदीप को जिम्मेदारी दी गई

ये भी पढ़ें :  Exclusive ब्रेकिंग : RERA का अध्यक्ष कौन होगा? इसका निर्णय करने सोमवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक...अध्यक्ष बनने अधिकारियों ने दिखाई जमकर दिलचस्पी

आयोजित बैठक में उपस्थित प्रान्त संगठन मंत्री नंददास, प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी , महानगर जिला सह मंत्री देवेंद्रशर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी, विजय क्षत्रिय सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment