भाई दूज के मौके पर बॉबी देओल का इमोशनल पोस्ट, कहा– बहनों से दूरी आज भी खलती है

मुंबई

इसमें कोई दो राय नहीं है कि देओल परिवार में परिवार के प्रति गहरा प्रेम है और त्यौहार अक्सर भावनाओं को उभार देते हैं। भाई दूज के मौके पर एक्टर बॉबी देओल भावुक हो जाते हैं क्योंकि वह अपने भाई-बहनों, खासकर अपनी दो बहनों, विजेता और अजीता के साथ प्यारे बॉन्ड को याद करते हैं।

बॉबी देओल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'हम चार भाई-बहन हैं- मेरे भैया अजय (सनी देओल), फिर मेरी बहनें विजेता और अजेता, और मैं सबसे छोटा हूं। हम एक संयुक्त परिवार में पले-बढ़े हैं और सबका साथ बहुत अच्छा लगता था। हर दिन स्कूल के बाद, हम बाहर खेलने निकल पड़ते थे। वो कितने बेफिक्र और खुशनुमा दिन होते थे और मैं अक्सर सोचता हूं कि काश मैं उन्हें दोबारा जी पाता।'

ये भी पढ़ें :  किम कार्दशियन ने पहना प्रिंसेस डायना का क्रॉस नेकलेस, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

बॉबी देओल बहनों पर बोले
सबसे छोटा होने के नाते, बॉबी को बेशक सबसे ज्यादा लाड़-प्यार मिला। वह कहते हैं, 'मुझे भी काफी लाड़-प्यार मिला। हमारे बीच भी झगड़े होते थे, जैसे सभी भाई-बहनों के बीच होते हैं, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखते थे। खासकर स्कूल में, मेरी बहनें अक्सर मेरा होमवर्क पूरा करने में मेरी मदद करती थीं। मुझे हमेशा उनकी देखभाल का फायदा मिलता था।'

ये भी पढ़ें :  सनी देओल ने दलाई लामा से की मुलाकात

अलग जगहों पर रहते हैं भाई-बहन
एक्टर आगे कहते हैं, 'अब जब हम सब बड़े हो गए हैं और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं, तो मुझे एहसास हुआ है कि यह रिश्ता कितना अनमोल है, लेकिन हम पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। हम एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं, हम एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं और चाहे कितनी भी दूरी क्यों न हो, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं।' वह उदास होकर कहते हैं कि काश उनके और उनकी बहनों के बीच की शारीरिक दूरी कम हो जाती। हालांकि, वह शुक्रगुजार हैं कि इतनी दूरी के बावजूद, उनका रिश्ता अब भी मजबूत है।

ये भी पढ़ें :  इम्तियाज अली एक बार फिर करेंगे दिलजीत दोसांझ के साथ काम, अगले साल बैसाखी पर होगी फिल्म रिलीज

बहनों से कैसे मिलते हैं बॉबी देओल
बॉबी ने कहा, 'काश मैं अपनी बहनों के साथ बचपन की तरह ज्यादा करीब रह पाता, लेकिन यही तो जिंदगी है। शुक्र है कि तकनीक हमें जोड़े रखती है। हम लगभग हर दिन वीडियो कॉल करते हैं। विजेता दिल्ली में रहती है, इसलिए मैं उससे अक्सर मिल पाता हूं। अजीता विदेश में रहती है और जब भी वह मुंबई आती है या मुझे उसके पास जाने का मौका मिलता है, हम मिलते हैं।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment