विमान में बम की धमकी मामला आया सामने, बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप

नई दिल्ली
एक और विमान में बम की धमकी मामला सामने आया है। यह विमान कोच्चि से दिल्ली जा रहा था। बम की धमकी मिलने के बाद इस विमान को नागपुर में उतार लिया गया है। जानकारी के मुताबिक वह विमान इंडिगो एयरलाइंस का था। पिछले पांच दिन के अंदर विमान को बम की धमकी का यह तीसरा मामला है। इससे पहले सोमवार को लुफ्तांसा एयरलाइंस के विमान को भी बम की धमकी मिली थी। यह विमान जर्मनी से हैदराबाद आ रहा था। वहीं, शुक्रवार को फुकेत से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान को भी बम की धमकी मिली थी। इसके बाद विमान वापस फुकेत एयरपोर्ट पर लैंड हो गया था।

ये भी पढ़ें :  बुमराह ने ब्रूक को बोल्ड किया, स्कोर 170 के पार

धमकी में फ्लाइट नंबर भी था
इंडिगो एयरलाइंस के इस विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित ढंग से लैंड कराया गया है। यहां पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता के साथ सभी यात्रियों को विमान से उतारा। इसके बाद सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विमान की पूरी तरह से जांच की गई। यह मामला इसलिए भी गंभीर था क्योंकि धमकी देने वाले ने फ्लाइट का नंबर तक बताया था। जिस वक्त यह धमकी मिली, यह विमान कोच्चि से उड़ान भर चुका था। धमकी की गंभीरता को देखते हुए इसे नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। फिलहाल यह विमान वहीं पर खड़ा है।

ये भी पढ़ें :  BCCI का सख्त नियम लागू, सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे एक साथ

गौरतलब है कि आज ही एअर इंडिया ने अपनी सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे कोलकाता में निर्धारित ठहराव पर ही समाप्त कर दिया। उड़ान को समाप्त किए जाने के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और ‘बोइंग777-200 एलआर’ के 211 यात्री, अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने में लग गए कि उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए। बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाओं में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड ने पुष्टि की कि महिला टी20 विश्व कप की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के बीच समान रूप से विभाजित की जाएगी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment