संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, पेंड्रा, 4 अगस्त 2024
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार होता हैं हरेली का वहीं हरियाली त्यौहार के लिए तेंदुपत्ता दंगाल लेने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। जिसमें 1 ग्रामीण की मौत हो गई और 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए मरवाही स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर में उन्हें रेफर किया गया। यह घटना सिवनी,पिपरिया, रटगा गांव की है। बताया गया है कि मरवाही वन मंडल में जामवंत परियोजना पूरी तरह से फेल हो गया है।
Share