BREAKING : बलौदाबाजार के न्युविस्टा सीमेंट रिसदा सीमेंट संयंत्र मे हुआ हादसा, कार्य के दौरान मजदूर की मौत

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, बलौदाबाजार, 20 अगस्त 2024

बलौदाबाजार। जिले मे हुआ हादसा बताया जा रहा है कि न्युविस्टा सीमेंट रिसदा सीमेंट संयंत्र में यह हादसा हुआ था। बता दें कि यहां पर कार्य के दौरान मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम पोषण यादव और उम्र 26 वर्ष का था और वो सोनाडीह का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें :  Amit Shah In Chhattisgarh : दंतेवाड़ा में अमित शाह, मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर भाजपा की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देर रात हादसा उपरांत कंपनी लेकर गयी थी हास्पिटल जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित किया गया था। मृतक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। घटना क्यों और कैसे हुई अभी जानकारी नहीं मिली, मृतक के शव को जिला हास्पिटल के मरच्युरी मे रखा गया। यह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रिसदा की घटना है, कोतवाली पुलिस घटना की जांच मे जुटी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment