ब्रेकिंग : इंदौर में बड़ा हादसा, बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग हादसे का शिकार, राहत और बचाव का काम जारी….

 

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, 30 मार्च, 2023

इंदौर शहर में बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद लोगों ने गिरे लोगों को बचाने के प्रयास करते हुए 12 लोगों को अब तक बचा लिया है, जबकि शेष को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  सोना-चांदी की कीमतों में आखिरी कारोबारी दिन हुई बढ़त दर्ज

जानकारी के अनुसार मंदिर परसिर में स्थित राम मंदिर में राम नवमी की पूजा के लिए लोग इकट्ठे हुए थे, इस दौरान वहां भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई और लोग बावड़ी की छत पर चढ़ गए तभी अचानक अधिक भार के चलते बावड़ी की छत धंस गई और करीब 25 लोग बावड़ी में जा गिरे, जिनमें महिला,पुरुष और बुजुर्गों के साथ बच्चे भी शामिल हैं घटना के बाद हाहाकार मच गया और लोगों ने जैसे-तैसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव का कार्य जारी है। प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इंदौर कलेक्टर से दूरभाष के माध्यम से हादसे की जानकारी ली है।

ये भी पढ़ें :  भारतीय शेयर बाजार में मार्च के बाद आया सबसे बड़ा निवेश, विदेशी निवेशकों ने डाले 8,831 करोड़ रुपए

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment