सतीश शर्मा, रायपुर
रायपुर से पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव बैलट पेपर से होगा। ये जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में दी है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आचार संहिता 7 जनवरी के बाद कभी भी लग सकती है। रायपुर में बात करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, साथ ही बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तैयारी कर रही है। वहीं नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है। साव ने कहा कि नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। साथ ही सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है।