Breaking : जज के रुप में अब से कुछ देर बाद प्रशांत मिश्रा लेंगे शपथ…आप भी देख पाएंगे छत्तीसगढ़ के बेटे प्रशांत मिश्रा का शपथ Live… सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायगढ़/ रायपुर, 19 मई 2023

 

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले और आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने का आदेश जारी हो गया है। आज सुबह 10:30 बजे जज के रूप में प्रशांत मिश्रा और केवी विश्वनाथन शपथ लेंगे इसका लाइव प्रसारण भी होगा।

 

 

 

 

गौरतलब है कि जस्टिस प्रशांत मिश्रा लंबे समय तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी न्यायाधीश रहे हैं। इससे पहले कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट के वी विश्वनाथ को भी जस्टिस पद के लिए चयनित किया गया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के शपथ सम्बन्धित आदेश कुछ देर पहले जारी किया है।

ये भी पढ़ें :  डोंगरगढ़-महासमुंद रेलवे स्टेशन का नियंत्रण रायपुर रेल मंडल को सौंपे जाने की सिफारिश

 

 

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए स्वीकृत 34 पदों में से 2 पद खाली हैं। कॉलेजियम ने मंगलवार (16 मई) को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है। अगर सरकार इन सिफारिशों को मान लेती है तो 2030 में विश्वनाथन सीजेआई बन सकते हैं। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को 13 अक्टूबर, 2021 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CRPF के स्थापना दिवस पर वीर जवानों को किया सलाम

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिवक्ता पिता वीडी मिश्रा की ख्वाहिश थीं कि उनका बेटा प्रशांत मिश्रा उनकी तरह वकालत के क्षेत्र में जाएं और खूब नाम कमाएं। पिता के इन्हीं सपने को पूरा करने प्रशांत मिश्रा ने अविभाजित मध्यप्रदेश के रायगढ़ में छात्र राजनीति से लॉ की पढ़ाई पूरी की। हाईकोर्ट जबलपुर में वकालत भी शुरू की। छत्तीसगढ़ गठन होने पर प्रशांत मिश्रा बिलासपुर हाईकोर्ट आए।

 

 

 

GS मिश्रा ने जताई खुशी

आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बनाये जाने की ख़बर के बाद छत्तीसगढ़ में प्रबुद्धजनों ने खुशी जाहिर की है। राज्य में आईएएस के रुप में सेवाएं दे चुके भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेशशंकर मिश्रा ने लिखा है ‘न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति से उनके वृहद ज्ञान और अनुभव का सर्वोच्च न्यायालय को लाभ होगा, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  मैं आत्महत्या कर रही हूं, बताया जिम्मेदारों का नाम, सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल

 

यह हमारे राज्य के लिए बड़े गर्व की बा

त है।

मेरी शुभकामनाएं!’

 

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment