जशपुर में यातायात नियमों को तोड़ना अब पुलिस वालों को भी पड़ा भारी, 12 अधिकारी-कर्मचारियों का कटा चालान

जशपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के क्षेत्र जशपुर में यातायात नियमों को तोड़ना अब पुलिस वालों को भी भारी पड़ रहा है. नियमों की अनदेखी करने पर जशपुर पुलिस ने12 पुलिस-अधिकारी कर्मचारियों का चालान काटा है. इस कार्रवाई के जरिये प्रशासन संदेश स्पष्ट हो गया है कि अब यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वो खुद भी पुलिस विभाग के अधिकारी ही क्यो न हो.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कबीरधाम में कचरू साहू की हत्या कर गुमराह करने पेड़ पर लटकाई लाश, आरोपियों ने किया खुलाशा

बता दें, पुलिस विभाग के 12 अधिकारी कर्मचारियों ने हेलमेट नहीं लगाई थी. इसके चलते जिले की पुलिस ने इनका चालान काटा है. इसी तरह से यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कुल 45 प्रकरणों में रू. 19,600 /- समन शुल्क वसूल किया गया है.

जशपुर SSP ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें. आपका जीवन आपके व आपके परिवार के लिए बहुत कीमती है. इसलिए लापरवाही न करें.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment