योगेश कुमार, न्यूज राइटर, पेंड्रा, 13 अगस्त 2024
पेंड्रा। विश्व हिंदू पारिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा पेंड्रा पहुचे। बताया जा रहा है कि बंगलादेश पर बयान देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- वहां हिंदू घर तोड़े जा रहे,हत्याएं हो रही,महिलाओं का अपमान किया जा रहा, जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक है वहां स्थिति यही है। सभी हिंदू सनातनियों से प्रार्थना करते है संगठित होने की जरूरत है।
जिहादी मानसिकता के लोगो का आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक बहिष्कार करें। अपने पड़ोस में रहने वाले रोहिंग्या बांग्लादेशी पाकिस्तानियों को पहचानकर यहां से निकालें। बांग्लादेश में जिहादी मुसलमान संगठित होकर हिंदुओं पर अत्याचार कर रहें। सरकार नही हिंदू समाज को संगठित होकर ईंट का जवाब पत्थर से जे मोहि मारा ते मैं मारे का संकल्प लेकर आगे आएं।
Share