गिल-जायसवाल की शानदार पारियां, भारत ने 518 रन बनाकर पारी की घोषणा की

नई दिल्ली 
भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर आज, भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट लाइव स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट लाइव स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच लाइव स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज आज मैच स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोरकार्ड, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल |

ये भी पढ़ें :  145 साल और 561 टेस्ट मैचों में पहली बार हुआ ऐसा, WTC फाइनल में घटी विचित्र घटना

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित कर दी है। भारत के इस दौरान 5 विकेट गिरे। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारत के शतकवीर रहे। जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। जायसवाल और गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 87 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 43 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें :  इरानी और वावसोरी को अमेरिकी ओपन में मिश्रित युगल का खिताब

भारत ने घोषित की पारी
ध्रुव जुरेल के विकेट के साथ भारत ने 518 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 175 और साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए।

गिल-जुरेल की शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो गई है। गिल 127 तो जुरेल 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है।

Share

Leave a Comment