उर्वशी मिश्रा, कटगी, 08 सितम्बर, 2023
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कटगी ग्राम पंचायत स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नौनिहाल कन्हैया के रूप में सजकर स्कूल में पहुंचे थे। स्कूल में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने कृष्ण जी के जीवन से जुड़े कई किरदारों का प्रदर्शन किया जो की काफी मनमोहक था।
छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य का प्रदर्शन किया गया जो की कृष्ण के जीवन से जुड़े पहलुओं के आधार पर थे। अंतिम में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।
बतादें कि ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में सभी धार्मिक त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। स्कूल के टीचर्स बच्चों को संस्कृति के प्रति जागरूक करते हैं।