हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या में मास्टरमाइंड कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

सूरजपुर

सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के परिवार पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कुलदीप साहू के पिता और चाचा के अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए प्रशासन की तीन टीमें बीती रात से तैनात थीं, और आज सुबह पांच बजे से बुलडोजर चलाकर यह कार्रवाई की गई। करीब 150 डिसमिल भूमि पर बने अवैध निर्माण को कड़ी सुरक्षा के बीच ढहाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  CM विष्णुदेव साय आज राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जैसे कई मंत्री होंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि 

यह कार्रवाई 13 अक्टूबर की रात हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद की जा रही है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया की उनके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने शवों को 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment