धमकाने वाला धारदार हथियार के साथ धरा गया

सोनहत/एमसीबी
एमसीबी जिले के थाना सोनहत क्षेत्र में एक व्यक्ति को धारदार हथियार लहराते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी उजागर सिंह (36 वर्ष), निवासी राउतसरई, पटेलपारा, को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह राहगीरों को फरसा दिखाकर डरा-धमका रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना 9 सितंबर को हुई जब स्थानीय मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ गांव के पास आतंक फैला रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और फरसा जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Share
ये भी पढ़ें :  CG में मजबूत हो रहे सड़क, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य के चार पिलर

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment