द. अफ्रीका 159 पर ढेर, बुमराह ने लिया करियर का ‘घातक पंजा’

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे सेशन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रनों पर समेट दी। मेहमान टीम 55 ओवर ही खेल सकी। जसप्रीत बुमराह ने घातक पंजा मारा। उन्होंने 14 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका ने टी ब्रेक तक 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। 

ये भी पढ़ें :  किशन को खरीदना हमारे लिए बड़ा करार लेकिन नटराजन की भरपाई नहीं को सकती: विटोरी

लंच ब्रेक तक तीन विकेट खोने के बाद साउथ अफ्रीका ने और 5 विकेट दूसरे सेशन में गंवाए। साउथ अफ्रीका को एडन मार्करम और रयान रिकल्टन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद टीम संघर्ष करती नजर आई। भारतीय प्लेइंग XI देख सब हैरान है। शुभमन गिल ने चारों स्पिनर -वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा- को खिलाने का फैसला किया है। साई सुदर्शन बाहर हैं। ऋषभ पंत की प्लेइंग XI में वापसी हुई है, वहीं ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं।

ये भी पढ़ें :  यशस्वी के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका

दक्षिण अफ्रीका 159 पर ढेर
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 पर ढेर हो गई। बुमराह ने 55वें ओवर में हार्मर (5) और केशव महाराज (0) को आउट कर मेहमान टीम को समेटा।

बुमराह ने हार्मर को किया बोल्ड
दक्षिण अफ्रीका का नौवां साइमन हार्मर के रूप में गिरा है। उन्हें बुमराह ने 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। हार्मर ने 5 गेंदों में 5 रन बनाए।

Share

Leave a Comment