नाइजीरिया में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी 35 एथलीटों को ले जा रही बस, 22 की मौत

अबुजा.
 उत्तरी नाइजीरियाई राज्य कानो में एक बस हादसे में  कम से कम 22 एथलीट मारे गए. राज्य के गवर्नर ने कहा कि घटना उस वक्त हुई, जब एथलीट को ले जा रही बस पुल से नीचे गिर गई. बस में सवार सभी 35 एथलीट राष्ट्रीय खेल महोत्सव से घर लौट रहे थे, जिसमें वे पिछले सप्ताह देश के दक्षिण-पश्चिम में ओगुन राज्य में भाग लेने गए थे.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में किसानों का आय बढ़ाने चलेगा बड़ा अभियान…29 मई से प्रारंभ होगा अभियान, कृषि मंत्री रामविचार ने दी ये जानकारी

गवर्नर अब्बा कबीर यूसुफ ने कहा कि कानो-ज़ारिया एक्सप्रेसवे पर चिरोमावा पुल को पार करते समय बस के ड्राइवर ने बस पर से कंट्रोल खो दिया. दुर्घटना में कई अन्य यात्री घायल भी हो गए.

संघीय सड़क सुरक्षा कोर (FRSC) ने कहा कि दुर्घटना रात भर की लंबी यात्रा के बाद ‘थकान और अत्यधिक गति’ का नतीजा हो सकती है. दुर्घटना के बाद के फुटेज में एक पुल के नीचे क्षतिग्रस्त बस दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें :  लेबनान से पिछले 24 घंटों में लगभग 5,959 लोगों ने किया सीरियाई सीमा पार

हर दो वर्ष में आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव में देश के 35 राज्यों के एथलीट भाग लेते हैं. गवर्नर ने सोमवार को राज्य के लिए शोक दिवस घोषित किया है.

कानो के डिप्टी गवर्नर अमीनू ग्वारजो ने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सहायता के रूप में एक मिलियन नाइरा (लगभग 630 अमेरिकी डॉलर) और खाद्य आपूर्ति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :  Big Breaking : 'पहले जवानों के कैम्प पर हमले होते थे, अब के हालात अलग हैं, हम नक्सलियों से बातचीत को तैयार हैं, बशर्ते..' CM भूपेश ने दिया नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment