नगर पंचायत के सामने धरने पर बैठे व्यापारी, नगर की समस्याओं को लेकर डौंडी बंद

बालोद

नगर की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने आज डौंडी में दुकानें बंद रखी है. 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डौंडी व्यपारी संघ नगर पंचायत के सामने धरने पर बैठा है. नगर के व्यापारी डौंडी नगर पंचायत सीएमओ एसके देवांगन और इंजीनियर दीप्ति कुर्रे को निलंबित करने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  केंद्र , राज्य और निगम में भाजपा की सत्ता से बहेगी विकास की त्रिवेणी:- मीनल चौबे

यह प्रदर्शन व्यपारी संघ के अध्यक्ष तिलक दुबे के नेतृत्व में हो रहा है. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर डौंडी नगर के व्यापारियों से बातचीत कर रहे. व्यापारियों का कहना है कि बात नहीं बनेगी तो भानुप्रतापपुर-राजनांदगांव-बालोद मार्ग पर चक्काजाम करेंगे.

ये हैं मुख्य मांगें

1. नगर पंचायत काम्प्लेक्स के दुकानों की छत से पानी टपकने की समस्या से निजाद दिलाया जाए.
2. नगर पंचायत काम्प्लेक्स क्षेत्र अंतर्गत महिला प्रसाधन की सुविधा हो.
3. नव जागरण चौक से सब्जी मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए.
4. नगर के नालियों एवं बाजार क्षेत्र की नियमित साफ सफाई हो.
5. लवारिस मवेशियों से फसलों को नुकन से बचाने मवेशियों के संरक्षण के लिए व्यवस्थित जगह सुनिश्चित की जाए.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment