नीट पेपर लीक मामले में CBI ने पहली चार्जशीट की दाखिल, बनाया गया चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी

ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज राइटर, दिल्ली, 2 अगस्त 2024

नई दिल्ली। CBI ने नीट पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की ओर से दाखिल की गई इस चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

जिन 13 आरोपियों के खिलाफ आज सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की है, उनमें से सभी पर गंभीर आरोप हैं। कोई इसमें दलाल था तो कोई सॉल्वर गैंग का सदस्य तो कोई छात्र।

ये भी पढ़ें :  राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले सेंटियागो मार्टिन के ठिकानों पर ईडी ने रेड की

जानिए कैसे हुई थी नीट पेपर लीक की प्लानिंग :-

दानापुर के जूनियर इंजीनियर सिकन्दर यादवेन्दु की मुलाकात नीतीश कुमार और अमित आनंद नाम के दो सॉल्वर गैंग के मेम्बर्स से होती है, जहां पर नीतीश कुमार और अमित आनंद सिकन्दर के पास अपना एक पर्सनल काम लेकर जाते है। बातचीत में नीतीश कुमार और अमित आनंद सिकन्दर को बताते है कि किसी भी एग्जाम का पेपर लीक करा सकते है और इनकी सेटिंग है। सिकन्दर ने अपने भतीजे के लिए नीतीश और अंकित से नीट एग्जाम की सेटिंग की बात कही। नीतीश और अमित आनंद ने नीट एग्जाम का पेपर लीक कराने के लिए सिकन्दर यडवेन्दु को 32 लाख का रेट बताया। सिकन्दर ने बताया इसके पास 4 बच्चे है जिनके लिए सेटिंग करानी है और ये सामने वाली पार्टी से 40 लाख की मांग करेगा। सिकन्दर यादवेन्दु का पहला केंडिडेट इसका भतीजा अनुराग यादव था, जिसको पुलिस ने नीट परीक्षा के बाद अरेस्ट किया है। दूसरा केंडिडेट आयुष राज और इसके पिता अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और ये सिकन्दर का दोस्त है।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली के मंदिरों पर बुलडोजर ऐक्शन पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा-आप हाईकोर्ट जाइए

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment