केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस साल होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

इंदौर
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस साल होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। होली 14 मार्च 2025 को है और इससे पहले सरकार DA (महंगाई भत्ता) बढ़ोतरी का एलान कर सकती है। यह बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का कारण बनेगी और पेंशनर्स को भी फायदा होगा। 7वें वेतन आयोग के तहत DA साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ता है। मार्च 2025 में पहली बढ़ोतरी का एलान हो सकता है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें :  वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी ने हासिल किये 3 पदक

कर्मचारी संगठनों के अनुसार इस बार DA में 3 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब यह है कि कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये से 720 रुपये प्रति माह तक का इजाफा हो सकता है। यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। उसे 50 फीसदी DA मिलता है (9,000 रुपये), तो अगर DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो नया महंगाई भत्ता 9,540 रुपये होगा, यानी 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर यह 9,720 रुपये हो जाएगा, जिससे 720 रुपये का फायदा होगा।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को दीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा
महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) मिलती है। इस बढ़ोतरी का लाभ 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

पिछले साल कितनी बढ़ोतरी हुई थी?
अक्टूबर 2024 में सरकार ने 3% DA बढ़ाया था, जिससे DA 50% से बढ़कर 53% हो गया। इससे पहले मार्च 2024 में 4% DA बढ़ाया गया था।

ये भी पढ़ें :  इंदौर के पति पत्नी शिलांग में हनीमून के लिए गया था, हुए लापता

महंगाई भत्ता कैसे तय किया जाता है?
महंगाई भत्ते का निर्धारण अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर किया जाता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत AICPI डेटा के आधार पर DA और DR की दरें तय करती है।

8वें वेतन आयोग से पहले आखिरी DA बढ़ोतरी
2026 में 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है, इससे पहले 7वें वेतन आयोग के तहत दो और DA बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कर्मचारियों की मासिक सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment