उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 03 नवंबर, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देकर भारतीय जनता पार्टी ने कई वादे किए हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हम संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे को पूरा करेंगे।
संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल करने के साथ किसानों की कर्ज माफी का बड़ा ऐलान किया है साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का भी वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।
संकल्प पत्र में महिलाओं को प्रतिमा ₹1500 देने का वादा अमित शाह ने किया है।
देखें घोषणा पत्र
घोषणा पत्र केवल घोषणा नहीं संकल्प पत्र है : शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में बीजेपी की घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा की हमारा घोषणा पत्र केवल घोषणा नहीं संकल्प पत्र है। हम छत्तीसगढ़ को विकसित करने के लिए काम करेंगे। हमने राज्य के विकास के लिए काम किया है। इस राज्य को बीजेपी ने ही बनाया। हमने राज्य को पॉवर सरप्लस स्टेट बनाया।