CG Assembly Election Results : चुनाव आयोग ने जारी किया छत्तीसगढ़ के पहले आधिकारिक रुझान

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 03 दिसंबर, 2023

 

रायपुर। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के पहले आधिकारिक रुझान जारी किया है। बता दें कि रायपुर जिले की 7 सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। रायपुर ग्रामीण और आरंग में कांग्रेस आगे चल रही है।

मतगणना की शुरुआत में पहले डाक मत पत्र की गिनती हुई है। प्रदेश में कांटे का मुकाबलासुबह सवा नौ बजे तक भाजपा और कांग्रस के बीच कांअे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। लेकिन लगभग आधा घंटे पहले तक कांग्रेस आगे चल रही थी और भाजपा पिछड़ती दिखाई दे रही थी।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कबीरधाम से डिप्टी सीएम विजय शर्मा हुए बागेश्वर धाम की सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल, 'देश में आया बड़ा परिवर्तन'

सीट- दुर्ग ग्रामीण
राउंड -1
भाजपा आगे (1365)

बालोद
सीट- डौण्डी लोहारा विधानसभा
राउंड- 01
कांग्रेस- आगे

सीट- राजनांदगांव
राउंड -2
रमन सिंह (भाजपा) आगे (2500)

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment