CG Assembly Election : प्रदेश की 70 सीटों पर मतदान आज, एक करोड़ 63 लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 17 नवंबर, 2023

रायपुर। इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में बीस साल बाद विश्व हिन्दू परिषद की बैठक..... कन्वर्जन सहित कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment