CG Budget Session : 1 मार्च से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ का विधानसभा सत्र, छह को पेश हो सकता है बजट

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 28 फ़रवरी, 2023

रायपुर। छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च यानी बुधवार से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज होगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी। जानकारी के अनुसार छह मार्च को राज्य सरकार बजट प्रस्तुत कर सकती है।

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। इसके वित्तीय वित्त्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत विधानसभा भवन में पत्रकार वार्ता कर सत्र की रूपरेखा साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें :  कर्नाटक हाई कोर्ट ने एससी-एसटी ऐक्ट में दोषी करार दिए गए 101 लोगों में से एक साथ 99 लोगों को जमानत दी

सात से 12 मार्च तक विधानसभा कार्यवाही नहीं

होली के कारण सात मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वित्त्त विभाग के अधिकारियोें की मानेें तो छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेेंगे। चुनावी साल मेें नई सौगातों के साथ मुख्यमंत्री बघेल आखिरी बजट पेश करेेंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश सचिव सतीश शर्मा समेत कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment