CG Corona Alert : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 370 नए केस, 2 की मौत, 24 घंटे में यहां इतने मिले केस ….

 

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, 14 अप्रैल, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरूवार को 370 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 102 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1260 पहुंच गई है। प्रदेश में गुरूवार को कोरोना की वजह से दो लोगों की जान भी गई। राजनांदगांव व रायगढ़ जिले से एक-एक लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की औसत पॉजिटिवी दर 7.51 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ के 25 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सबसे डरावने आंकड़े राजधानी रायपुर के है।

 

ये भी पढ़ें :  Video ब्रेकिंग : जब चलती स्कूटी में लग गई आग, घटना का वीडियो आया सामने, घटना से दहशत का माहौल

24 घंटे में कहां कितने केस मिले

राजधानी रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 41 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 34,गरियाबंद और दुर्ग में 29, सूरजपुर और राजनांदगांव में 26-26, सरगुजा में 23 , धमतरी में 20, कोरिया ​​​​​​​में 18, बेमेतरा ​​​​​​​में 16, कांकेर ​​​​​​​में 14, बीजापुर ​​​​​​​और महासमुंद ​​​​​​​में 13-13, बलौदा बाजार में 11, रायगढ़ में 9 मरीज बलरामपुर में 8, जांजगीर चांपा में 7, कोरबा और कबीरधाम में भी 7-7 मरीज, बालौद, जशपुर और दंतेवाड़ा से 4-4 मरीज, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 3, नारायणपुर में 2 और मुंगेली जिले में भी 2 मरीज मिले हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें