CG NEWS : चलते ट्रक का पहिया निकल कर तेज रफ्तार में टकराने से किसान की मौत, पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, दुर्ग, 12 अगस्त 2024

दुर्ग। जिले के बोरी थाना क्षेत्र के लिटिया-सेमरिया चौकी के हिर्री गांव में चलते ट्रक का पहिया निकल गया। पहिया तेज रफ्तार में बगल से जा रहे किसान से टकराया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट : राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग पर फरवरी में सुनवाई, सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल की है PIL

जानकारी के मुताबिक हिर्री निवासी बोधन विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा (45) अपने खेत पर गया था। करीब सवा 6 बजे पैदल-पैदल घर जाने के लिए निकला। इसी दौरान लोहे का स्क्रैप लोड कर ट्रक सीजी 09 जेई 6561 निकला। ओवर लोड होने से ट्रक का को-ड्राइवर साइड का पीछे का पहिया निकल गया।

ये भी पढ़ें :  कोरबा के पावर प्लांट में हादसा : मिट्टी धंसने से एक मजदूर की हुई मौत

ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को काबू किया, लेकिन पहिया निकलकर आगे जा रहे किसान को जा लगा। जिससे बोधन विश्वकर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment