CG NEWS : बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने रायपुर सहित इन जिलों के स्कूल समय में किया बदलाव, आदेश जारी…

 

 

नेहा शर्मा, रायपुर, न्यूज राइटर, 04 अप्रैल, 2023

 

छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आया हुआ है। लेकिन दिन में गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में भीषण गर्मी पढ़ने वाली है। वहीं गर्मी और दोपहर के धूप को देखते हुए स्कूल के टाइम बदलाव किया गया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है। जिन जिलों केलिए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उसमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।

 

ये भी पढ़ें :  दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन, बस्तर सांसद और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

रायपुर और बालोद जिले से आज की तारीख में स्कूल के समय में बदलाव हुआ है। रायपुर में पहली पाली की सभी कक्षाएं 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी। वहीं दो पालियों में चलने वाली पहली पाली की प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक संचालीत होगी।

ये भी पढ़ें :  कल से नवरात्र की शुरुआत हो रही है, कल हमारी पहली लिस्ट जारी होगी : सीएम भूपेश बघेल

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment